एक समाज एक संगठन एक नेतृत्व” मानिकपुरी पनिका समाज का एतिहासिक विलय

छत्तीसगढ मानिकपुरी पनिका समाज के तीन प्रमुख संगठन प्रान्तीय मानिकपुरी पनिका समाज, पनिका महासमिति और छत्तीसगढ मानिकपुरी पनिका समाज केवल एक नेतृत्व के अवधारणा को प्रतिपादित करते हुए विलय की घोषणा कर छत्तीसगढ मानिकपुरी पनिका समाज के नाम से नए संगठन का गठन कर लिया ।
कल महादेव घाट स्थित प्रमोद बाला पीर धाम रायपुर में सम्पन्न महत्वपूर्ण बैठक में तीनों संगठन के प्रदेशाध्यक्ष द्वय डां,ललित दास मानिकपुरी, सुमित दास मंहत और गोकुल दास मंहत की ओर से प्रदेश संगठन प्रभारी गजान॔द दास कुलदीप ने एक स्वर में केवल समाज हित में पनिका समाज के विकास और एकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारा नया संगठन समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगा और नेतृत्व की पारदर्शिता रखते हुए नए संगठन के निर्वाचन कार्य भी शीघ्र सम्पन्न कराया जावेगा इस पहल से समाज में सुधार और भविष्य में आने वाले चुनौतीपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेगा इसके लिए भी एकजुट कार्य योजना तैयार की जावेगी ।

तीनों संगठन की एकजुटता ने छत्तीसगढ में मानिकपुरी पनिका समाज के सभी सदस्यों को नई उर्जा से ओतप्रोत कर दिया है ।समाज के प्रायः सभी लोगों ने भी इसे एक सकारात्मक कदम बताते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि नई समिति समाज को संगठित और प्रगतिशील बनाने में सक्षम और सुदृढ होगी । समाज के विशिष्ट जनों का मानना है कि छत्तीसगढ पनिका समाज का गठन होना हमारे समाज की सबसे बड़ी उपलब्धी है ।
इससे समाज न केवल समाजिक बल्कि आर्थिक स्तर पर भी प्रगति के नए सोपान गढ़ेगी तीनों संगठनों की एकजुटता यह दर्शाती है कि पूर्व में उभरे आपसी मतभेदों को विस्मित कर काम किया जाए तो समाज में बदलाव और भी आसान हो जाएगी ।

बैठक की अध्यक्षता गरियाबंद के वरिष्ठ समाज सेवी सत्य प्रकाश मानिकपुरी ने की एंव सभा अध्यक्ष के रूप में भिलाई के वरिष्ठ सदस्य घासी दास उपस्थित रहे । इन्होने अपने उद्बोधन में बताया कि किसी भी समाज की प्रगति और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए एक जूट होना ही सफल समाज का मार्ग प्रशस्त करता है अब हमें राजनीतिक क्षेत्र में भी समाज की बड़ी भागीदारी तय करनी होगी ताकि हमारा समाज भी अन्य समाज की तरह उन्नती की ओर अग्रसर हो सके अत: अगली पृष्ठ भूमी पर इसकी कार्य योजना तैयार करनी होगी । उपरोक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी ने प्रेस के माध्यम से दी ।